Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर स्थित जोगेश्वर गोप उर्फ जोगी के ईंट फैक्ट्री में गुरुवार की अहले सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) की टीम ने टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की. चार वाहनों से एनआईए की टीम रांची से एवं मनोहरपुर थाना पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह मनोहरपुर स्थित जोगी ईंट फैक्ट्री पहुंचकर तलाशी ले रही है. जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एनआईए की टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लेकिन खबरें सामने आ रही है कि भाकपा माओवादियों को फंडिंग करने के मामले में यह छापेमारी चल रही है. जोगेश्वर गोप का घर अत्यंत नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के गुआ थाना अन्तर्गत रोवाम गांव में है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एलआरडीसी कार्यालय की महिला लिपिक 8 हजार घूस लेते गिरफ्तार
एनआईए को जांच में पूरा सहयोग करेंगे – जोगेश्वर गोप
इस मामले में जोगेश्वर गोप से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अभी वे चाईबासा न्यायालय में एक डेट पर आये हैं. मनोहरपुर के थाना प्रभारी फोन कर ऐसी जानकारी देते हुये आज आने को कह रहे थे. लेकिन जब तक न्यायालय की प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती तब तक वहां जाना संभव नहीं है. हम एनआईए को जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि मनोहरपुर में ईंट फैक्ट्री में तीन पार्टनर हैं, जिसमें एक स्वयं वे तथा मनोहरपुर निवासी राजेश राम और हीरा बगाड़िया पार्टनर हैं. अपनी बहू के नाम पर 45 लाख रुपये का लोन लेकर भवन निर्माण से संबंधित सामग्री का कारोबार प्रारम्भ किये हैं. नक्सलियों से किसी प्रकार का सम्पर्क अथवा संबंध न कभी था और न वर्तमान में है.
[wpse_comments_template]