Giridih : गिरिडीह कारा में बंद विचाराधीन कैदी अर्जुन यादव (40) की गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह जिले के भेलवाघाटी का रहने वाला था. दुष्कर्म के एक मामले में वह पिछले पांच माह से जेल में बंद था. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर अर्जुन यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने उसे जेल के चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आने पर उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने तुंरत उसे आईसीयू में शिफ्ट किया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कैदी अर्जुन यादव की मौत कार्डियक अटैक से हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलने ही पैतृक गांव भेलवाघाटी से उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया. मौके पर मौजूद नगर थाना की पुलिस उन्हें समझाकर शांत कराया. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.
गांडेय में पेड़ से लटका मिला शव
Gandey (Giridih) : गांडेय थाना क्षेत्र के भेड़ाटांड गांव के समीप जंगल में पेड़ से लटकते एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव देखने अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत 10-12 दिन पहले हुई है. गुरुवार को जंगल से दुर्गांध आने पर ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मेदनीसारे पंचायत के मुखिया को दी. मुखिया की सूचना पर थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह दल-बल के साथ गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रेलवे के जीएम ने महुदा स्टेशन का किया निरिक्षण
Leave a Reply