Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दामपाड़ा क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री देवयानी मुर्मू ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय वनबेड़ा बूथ अंतर्गत खेरवाल जाहेर थान मे पौधरोपण किया. इस मौके पर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि मां के साथ-साथ पिता के नाम पर भी पौधरोपण करें. इससे प्रकृति के प्रति भावनात्मक लगाव और जुड़ाव उत्पन्न होगा. पर्यावरण के प्रति जागरुकता आयेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया था. इस अभियान के माध्यम से हर भारतवासी को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का संकल्प लिया है. यह अभियान धरती को बेहतर बनाने का सामूहिक प्रयास है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : बालू के अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी, बालू ढोने वाले नाव को किया नष्ट
[wpse_comments_template]