Ranchi : उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसको जानकारी साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर का ट्रांस्फर राजस्थान हाईकोर्ट किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जिसपर राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है.
जस्टिस षाडंगी इसी वर्ष 20 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.वह वर्तमान में उड़ीसा उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 28 दिसंबर, 2023 से खाली था. जस्टिस एस चन्द्रशेखर तब से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे.
Leave a Reply