Ranchi : कांके रोड स्थित सीएम आवास में आज बुधवार को इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, बैठक में सर्व सहमति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. जानकारी के अनुसार, सीएम चंपाई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों की मानें तो सीएम चंपाई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जायेगा. फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जानकारी के अनुसारस, सीएम आवास में चल रही इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक समाप्त हो चुकी है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीएम आवास के पीछे वाले गेट से निकल चुके हैं. बैठक के बाद भोजन की भी व्यवस्था है. इंडिया गठबंधन की बैठक में सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री बेबी देवी, पर्यटन, खेल-कूद, कला-संस्कृति व युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य विधायक मौजूद रहे.
आज ही चंपाई देंगे सीएम पद से इस्तीफा
बैठक में हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं इस पर तमाम विधायकों के हस्ताक्षर भी ले लिये गये है. आज ही मुख्यमंत्री चंपाई का इस्तीफा होगा और हेमंत सोरेन का सरकार बनाने का दावा पेश होगा. शपथ ग्रहण कल होगा. खबर है कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अभी झारखंड से बाहर हैं. वे आज शाम सात बजे तक रांची लौट जायेंगे. राजभवन ने चंपाई सोरेन को शाम 7.15 बजे का समय दिया है . गुरुवार दोपहर के पहले शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है. सरकार बनाने का दावा पेश किये जाने से पहले इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों को सीएम हाउस में ही रहने को कहा गया है.
बैठक से पहले हेमंत से मिले कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष
विधायक दल की बैठक से पहले झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाकात की थी. तीनों के बीच करीब आंधे घंटे तक बातचीत की. राजेश ठाकुर ने सीएम चंपाई सोरेन से भी मुलाकात की.
गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि कथित जमीन घोटाला मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपाई सोरेन ने कांग्रेस और राजद कोटे के मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. वहीं पांच माह बाद हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी और वे जेल से रिहा हो गये. जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर झारखंड की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में सौंपी जायेगी.
Leave a Reply