Adityapur : स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में आशियाना के समीप स्थानीय दबंग द्वारा पेयजल की आपूर्ति वाली पाइपलाइन से मोटर लगाकर पानी चोरी करने की शिकायत नगर निगम से की. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में बताया कि जिंदल द्वारा सर्दी बस्ती वासियाना के समीप पाइपलाइन द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है. परंतु स्थानीय दबंग किस्म के व्यक्ति द्वारा पाइप लाइन में ड्रिल कर मोटर के सहारे पानी पंप कर टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में बेचा जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने आज पूर्व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से की.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सर्प के डंसने से युवक गंभीर, अस्पताल में भर्ती
Leave a Reply