- साधारण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीण धालभूमगढ़ सीएचसी जाने को विवश
- सिंहपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में में कोई डॉक्टर नहीं
- पूरे प्रखंड में केवल छह एएनएम कार्यरत
- ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने विरोध जताया
Dumariya (Sanat Kumar Pani) : वर्षों तक नक्सल प्रभावित रहने के कारण पिछड़े प्रखंडों में शामिल गुड़ाबांदा दो विधानसभा घाटशिला और बहरागोड़ा क्षेत्र अंतर्गत आती है. चार पंचायत बहरागोड़ा विधानसभा और चार पंचायत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं. दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक रामदास सोरेन और समीर कुमार मोहंती मौजूद हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इसी जिला से हैं. इसके बावजूद प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है. प्रखंड के सिंहपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी डॉक्टर पदस्थापित नहीं है. पूरे प्रखंड में केवल छह एएनएम कार्यरत हैं. साधारण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीण धालभूमगढ़ सीएचसी जाने को विवश हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
दोनों विधायकों ने फोन नहीं किया रिसीव
बुधवार को इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने विरोध जताया. ग्रामीणों के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इलाज के लिए आए मरीज डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र दो – दो विधायकों का क्षेत्र होने के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुरा में एक भी डॉक्टर नहीं है. ग्रामीणों ने दोनों विधायक के प्रति विरोध जताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले डॉक्टर की पदस्थापना नहीं किए जाने पर ग्रामीण दोनों विधायकों का विरोध करने पर विचार करेंगे. मौके पर सजित महतो, राजेन माईती, विजय महतो, हरिहर महतो, लालटु महतो, रुकुण महतो, बुलु महतो, रेणुका महतो, सरला महतो आदि उपस्थित थे. इस संबंध में दोनों विधायकों द्वारा फोन रिसीव नहीं किए जाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
Leave a Reply