- गांव के ही मताल मानकी ने बंद कराया काम
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भादुआ पंचायत के पुनगोड़ा गांव में आबुआ आवास योजना का काम बंद कराए जाने की लिखित शिकायत बुधवार को लाभुकों ने बीडीओ युनिका शर्मा से की. लाभुकों ने लिखित शिकायत में कहा है कि आवास निर्माण कराने में हम लोग सक्षम नहीं थे. संसाधन की कमी के कारण गांव के ही माताल मानकी नामक युवक ने आवास निर्माण का काम शुरू किया. लाभुक अंबिका कालिंदी, शालू कालिंदी एवं चांद मुनि कालिंदी ने योजना की पहली किस्त की राशि 30-30 हजार रुपए मताल मानकी को दी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में भाजपा नेता के घर महिलाओं को हिप्नोटाइज कर दो लाख के गहने ले उड़े ठग
निर्माण कार्य में काफी घटिया किस्म का ईंट एवं सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था. उसे अच्छी सामग्री देने के लिए कई बार कहा गया, परंतु उसने नहीं दिया. हमलोग दूसरी किस्त की राशि से स्वयं काम करने लगे. यह देखकर मताल मानकी आकर काम बंद करवा दिया. बीडीओ ने कहा कि इस योजना में लाभुकों को स्वयं काम करना है. इसके बावजूद लाभुकों की शिकायत मिली है. गुरुवार को गांव जाकर स्थल निरीक्षण कर सामग्री की जांच की जाएगी और पुनः कार्य शुरू करने की व्यवस्था कराई जाएगी.
Leave a Reply