Adityapur (Sanjeev Mehta) : लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट में मिली हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट रही है. बुधवार को सरायकेला में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 14 जुलाई को पूरे राज्य में विजय संकल्प सह सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर भाजपाइयों ने बैठक की. इस सरायकेला विधानसभा स्तरीय तैयारी समिति की बैठक में भाजपा के सरायकेला विधानसभा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में शामिल बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश कुमार ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए आगामी 14 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने और विधानसभा चुनाव में जोर- शोर से जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड के इतिहास में आज तक सिटिंग मुख्यमंत्री ने चुनाव नहीं जीता है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन तिवारी ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पड़ोसी पर डायन बताकर निर्वस्त्र करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से मुख्यमंत्री के विधानसभा में बीजेपी ने बढ़त ली यह अपने आप में बड़ी बात है. भले सिंहभूम सीट से बीजेपी चुनाव हार गई मगर सरायकेला विधानसभा के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से इस विधानसभा में पार्टी ने मुख्यमंत्री को हरा दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने इसके लिए सरायकेला विधानसभा के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. बैठक में भाजपा नेता पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, गणेश महाली, रमेश हांसदा, अनंत राम टुडू, मीनाक्षी पटनायक, रीतिका मुखी, ललन तिवारी, राकेश मिश्रा, कृष्ण मुरारी झा, अमितेश अमर, ललन शुक्ला, ब्रह्मानंद झा, कुमुद रंजन आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : डीएवी एनआईटी में लघु नाटिका से पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Leave a Reply