- पुलिस के हवाले किया, चक्रधरपुर के टोकलो की घटना
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के वार्ड संख्या आठ टोकलो रोड में बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक मोबाइल चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि चक्रधरपुर के टोकलो रोड निवासी पवन प्रमाणिक व जयदेव प्रमाणिक अपने घर का दरवाजा खोलकर सोये हुये थे. इसी दौरान वार्ड संख्या आठ के ही कुली बस्ती में रहने वाले युवक रोहित चौधरी व उसका साथी दीपक मछुआ घर में घुसकर दो मोबाइल की चोरी कर ली. रोहित चौधरी मोबाइल लेकर भाग रहा था कि घर के एक सदस्य की नजर उस पर पड़ गई. हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर भाग रहे रोहित चौधरी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी दीपक मछुआ भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोर रोहित चौधरी को सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से बांध दिया. इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर चक्रधरपुर टोकलो रोड पहुंची और रोहित चौधरी को अपने साथ थाना ले गई. पुलिस ने चोरी की मोबाईल बरामद कर दीपक मछुआ की खोजबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ
Leave a Reply