Latehar: जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत व हेमपुर के ग्रामीण धूल व कीचड़ से खासे परेशान हैं. इतने परेशान हैं कि उपायुक्त के मंगलवारीय जनता दरबार में पहुंच कर निजात दिलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 22 मार्ग स्थित मकईयाटांड से ग्राम सेमरसोत व हेमपुर तक जाने वाली ग्रामीण सड़क पर कुसमाही रेलवे कायेला साईडिंग है. कोयला परिवहन कर रही वाहनों के गुजरने से काफी धूल उड़ता है. उस पर वाहन चालक लापरवाह होकर वाहन चलाते हैं. वाहनों की अनियंत्रित गति की वजह से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि सेमरसोत में राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय है. इस कारण बच्चे इसी रास्ते से आवागमन करते हैं. ग्रामीण मुरारी कुमार भोक्ता ने बताया कि ग्रामीणों के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए यह सड़क एक मात्र रास्ता है और इसी रोड से रेलवे स्टेशन कुसमाही कोयला साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की आवाजाही होती है. सड़क भी जर्जर हो गयी है. जब भी बारिश हो जाती है, तो पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है, ऐसे में आवागमन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने कुसमाही स्थित रेलवे कोयला साईडिंग से परिवहन करने वाले वाहनों के लिए अलग सड़क निर्माण कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अयोध्या में उतारी पगड़ी, सिर मुंडवाया, सरयू में स्नान किया. कहा, संकल्प पूरा हुआ…
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर फुलदेव गंझू, विनोद गंझू, रामदव कुमार, शिव कुमार राम, जलेश्वर गंझू, अकाश गंझू, कमल गंझू, लालमोहन कुमार, मंगरा पाहन, दिलीप कुमार व अजित कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग : कोल परियोजना से कोयला तस्कर स्थानीय लोगों के सहारे कराते हैं कोयला चोरी
Leave a Reply