Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है. सब्जियों की बढ़ती कीमत से गरीब वर्ग परेशान होने लगे हैं तथा सब्जियां अब उनकी थाली से दूर होने लगी है. मेघाहातुबुरु में शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक शनिचरा हाट में सब्जियों की कीमत इस प्रकार से रही. प्याज-50 रपये, आलू-35-40 रुपये, टमाटर-80 रुपये, लहसुन-240 रुपये, अदरक-200 रुपये, कच्चू-60, भिंडी-60, पटल-60, बैगन-60, करैला-60, नेनुआ-40, कुन्दरू-40, गाजर-60, हरी मिर्च-200, लौकी-30, गाजर-60, खीरा-40, कच्चा केला-40, फुल गोभी-80, पत्ता गोभी-40 रुपये प्रति किलो बिक्री हुई.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर कमिटी ने जारी की कार्यक्रम की सूची
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...