Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के नये पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गुरुवार की देर शाम चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पांचों थाना चांडिल, चौका, ईचागढ़, तिरुलडीह और नीमडीह का औचक निरीक्षण किया. जिला में पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक का चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के थानों का यह पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से मिलने के साथ थाना क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी लिया और अपराध नियंत्रण पर बात किया. पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण के साथ गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, विधि-व्यवस्था संधारण, नक्सली गतिविधि पर निगरानी, अवैध खनन, मादक पदार्थों के खरीद-फरोख्त पर रोकथाम और लंबित कांड, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : अपराधी कार्तिक मुंडा की मौत, टीएमएच में परिजनों का हंगामा
पुलिस क्षेत्र में नजर रखे
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से अपने कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया. जनता के बीच गहरी पैठ बनाने के लिए पुलिस को क्षेत्र में नजर भी आते रहना होगा, इसके लिए पुलिस गश्ति बढ़ाना होगा. उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ते मादक पदार्थो की खरीद-बिक्री पर विशेष तौर पर निगरानी रखते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार का संचालन नहीं होना चाहिए. विदित हो कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अवैध कारोबारों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहता है. ऐसे में पुलिस को अपनी छवि सुधारने का प्रयास करना चाहिए. वैसे भी मुकेश कुमार लुणायत के जिले के पुलिस अधीक्षक बनने के समय ही यह कयास लगाया जा रहा था कि अब जिले की पुलिस एक्शन मोड पर काम करेेगी. पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जाने के बाद अब अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.