- पेवर्स ब्लॉक के नीचे बालू की बजाय डाला गया है मिट्टी का बुरादा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई के केंदुकोचा में विधायक निधि से हो रहे हैं पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण में काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. पेवर्स ब्लॉक बिछाने में बालू की जगह मिट्टी का बुरादा इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने काम कर रहे संवेदक को सही ढंग से कार्य करने की बात कही. लेकिन संवेदक ने मंत्री का धौंस दिखाते हुए कहा कि कार्य विधायक निधि से हो रहा है. जैसे इच्छा होगी वैसे कार्य किया जाएगा. स्थानीय लोगों के विरोध का संवेदक पर असर नहीं होता देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह मौके पर पहुंचे तथा संवेदक की शिकायत नगर निगम के उप नगर आयुक्त से की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर थाना रोड से फुटपाथी दुकानदारों को हटाया
गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं होने पर आंदोलन को बाध्य होगी जनता
उन्होंने कहा कि पेवर्स ब्लॉक के नीचे बालू बिछाया जाना है. लेकिन उसकी जगह पर मिट्टी का बुरादा डाला जा रहा है. ऐसा होने पर पेवर्स ब्लॉक उबड़-खाबड़ बिछेगा. जिससे उसके टूटने की संभावना रहेगी. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जनता के पैसा से विकास का कार्य होता है जनता के पैसा का दुरुपयोग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य नहीं होने पर जनता सड़क के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी.
Leave a Reply