Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. इस विस्फोट में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो जवान भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गये. जबकि चार जवान घायलके घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया. सुरक्षाबलों ने शहीद जवानों के शवों और घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
STORY | 2 STF personnel killed, 4 injured in IED blast in #Chhattisgarh's Bijapur
READ: https://t.co/8ncN3cdv5C pic.twitter.com/WkoWnTA3be
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
सर्च अभियान से लौटने के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट
अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर दो के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद 16 जुलाई को इन जिलों से एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया. संयुक्त दल जब अभियान पूरा कर लौट रहा था, तभी बुधवार देर रात बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसकी चपेट में आकर एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गये. जबकि चार जवान घायल हो गये.
[wpse_comments_template]