Kolkata : ममता बनर्जी ने आज रविवार को शहीद दिवस पर आयोजित तृणूमूल कांग्रेस की महारैली में कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. आरोप लगाया कि भाजपा ने लोगों को डरा-धमका कर, एजेंसियों का दुरुपयोग कर केंद्र में सरकार बनाई है. इस क्रम में कहा कि केवल बंगाल ही भारत के अस्तित्व को बचा सकता है, बंगाल के बिना भारत का अस्तित्व नहीं है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee addresses a large gathering in Kolkata during TMC’s Dharmatala Rally. pic.twitter.com/G2yy4zasWv
— ANI (@ANI) July 21, 2024
VIDEO | West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) arrive at TMC’s Martrys’ Day rally being organised in Kolkata.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/FEntFwWGYh
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2024
बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आयेंगे तो हम उन्हें शरण देंगे
ममता ने भीड़ के हमले (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं पर लोगों से कहा कि अन्याय न करें और न ही इसे बर्दाश्त करें. साथ ही कहा कि दोषी पाये जाने पर हम तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को भी नहीं छोड़ेंगे. बांग्लादेश में जारी हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा, अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आयेंगे तो हम उन्हें शरण देंगे.
सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं
रैली में मौजूद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि सांप्रदायिक ताकतों को भले ही कुछ समय के लिए सफलता मिल सकती है, लेकिन अंततः उनकी हार होगी. यादव ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा शहीद दिवस पर आयोजित महारैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो लोग सत्ता में आये हैं, वे बस कुछ दिनों के मेहमान हैं.
उन्होंने भाजपा या राजग का नाम लिये बिना कहा, केंद्र में यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और जल्द ही गिर जाएगी. ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. सपा नेता ने कहा, केंद्र में सांप्रदायिक ताकतें साजिशें रच रही हैं और देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं
Leave a Reply