Ranchi : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) ने अपना 43वां स्थापना दिवस भव्य समारोहों और सामुदायिक कार्यक्रमों के साथ मनाया. सीईटी परिवार के बच्चों और महिलाओं ने अपने कलात्मक कौशल से स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता पर बीते पखवाड़े में कई उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया.
सदर अस्पताल के सहयोग रक्तदान शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान रांची सदर अस्पताल के सहयोग रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उत्सव के दौरान इस्पात भवन में सीईटी कार्यालय की छत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसका नेतृत्व निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चे माल)ऐके सिंह ने किया. इसके बाद सीईटी ने इस्पात एक्जीक्यूटिव्स हॉस्टल में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रमों में सेल की रांची स्थित इकाइयों के कार्यपालक निदेशक और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.
शास्त्रीय नृत्यों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया
उत्सव का समापन रांची में सेल के इस्पात भवन सभागार में एक सांस्कृतिक उत्सव के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में सीईटी एंथम की लॉन्चिंग, सेलकर्मियों की प्रतिभाओं की कलात्मक कौशल को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुतियां की गयीं. महिला सशक्तिकरण पर मूक नाटिका, शास्त्रीय नृत्यों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व श्रवण कुमार वर्मा, ईडी (सीईटी) ने किया. उन्होंने वेद प्रकाश, ईडी (एसडीटीडी) और संदीप कुमार कर, ईडी (आरडीसीआईएस) ने सभी प्रतिभागियों के सामूहिक प्रयासों और भागीदारी की सराहना की.