- सीएम ने बाबूलाल समेत अन्य भाजपा नेता पर भी बोला हमला
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय बजट में झारखंड की ‘‘उपेक्षा’’ करने पर केंद्र सरकार की आलोचना की. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर राज्य को दी जाने वाली बकाया राशि पर ‘‘चुप्पी’’ साधने का आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा कि ‘‘क्या इस भेदभाव के लिए भी हेमंत सोरेन दोषी है, बाबूलाल जी? हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि केंद्र पर राज्य का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया है, लेकिन बाबूलाल जी समेत भाजपा के हर नेता इस मुद्दे पर खामोश हैं. लिखा कि विशेष पैकेज अपनी बैसाखियों को दीजिए, हमें हमारा बकाया चुका दीजिए. हेमंत सोरेन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को अपने बजट प्रस्तावों में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए उठाये वित्तीय कदमों की बात कर रहे थे. सोरेन ने अपने पोस्ट में कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने डीवीसी का 5000 करोड़ रुपये का बकाया छोड़ा था, जिसे केंद्र ने हमें बिना बताये हमारे खाते से काट लिया था और भाजपा के नेता ताली बजा रहे थे. उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों 2014 और 2019 में 14 में से 12 और आज नौ सांसद (राजग) देने के बावजूद हमें उपेक्षा का शिकार बनाया जा रहा है?
क्या इस भेद भाव के लिए भी .@HemantSorenJMM दोषी हैं .@yourBabulal जी ?
– हमारे राज्य का केंद्र पर 1, 36 हज़ार करोड़ बकाया है – पर बाबूलाल जी समेत भाजपा का हर नेता इस मुद्दे पर ख़ामोश। विशेष पैकेज अपने बैसाखियों को दीजिये – हमें हमारा बकाया चुका दीजिए
– DVC का 5000 करोड़ बकाया… pic.twitter.com/SPevAE4E3g
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) July 24, 2024