Ranchi: बहुचर्चित ज्ञान चंद अग्रवाल पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इस केस के आरोपियों अरविंद पटेल, जीवन महतो, फैयाज खान, नंदन यादव और इम्तियाजा अंसारी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. आरोपियों की ओर से अधिवक्ता प्रीतान्शू सिंह ने बहस की. ज्ञान चंद अग्रवाल पर गोलीबारी की घटना वर्ष 2016 में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गेलेक्सिया मॉल के पास हुई थी. दो अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या 310/2016 दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बदलती डेमोग्राफी डेमोक्रेसी के लिए खतरा : बाबूलाल
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...