Adityapur (Sanjeev Mehta) : खरकई नदी के आसंगी चेकडैम में रविवार की शाम डूबे दो नाबालिग में से एक आदित्य महतो का शव एनडीआरएफ की टीम ने आज देर शाम बरामद कर लिया है. उसका शव घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर मिला. रांची से आयी 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम सोमवार सुबह से ही सर्च अभियान में जुटी हुई थी. दूसरे नाबालिग सुमित मोदी की तलाश में एनडीआरएफ की टीम का अभियान लगातार जारी है. टीम ने सोमवार को चार बजे शाम से दूसरे राउंड का सर्च अभियान शुरू किया, जिसमें उसे सफलता हाथ लगी. डीप डाइविंग, लाइन सर्च एवं जाली द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कार्यालय में मनी जेआरडी की जयंती
बता दें कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी के खरकई चेकडैम में इच्छापुर के दो नाबालिग डूब गए थे. जिन्हें तलाशने सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. मौके पर समाजसेवी और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. दोनों नाबालिगों के परिजन व आसपास के गांव लोग वहां लगातार मौजूद हैं. रविवार को इच्छापुर के पांच नाबालिग आसंगी चेकडैम में नहाने गए थे. इसी दौरान लाइन टोला निवासी शंभू महतो के पुत्र आदित्य महतो (15 वर्ष) एवं मंदिर टोला निवासी प्रकाश मोदी के पुत्र सुमित मोदी (15 वर्ष) पानी के तेज बहाव में फंस गए थे और डूब गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोलकाता से मंगाए गए फूलों से होता है दलमा पहाड़ स्थित शिवलिंग का श्रृंगार