Gumla: दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना मंगलवार की दोपहर गुमला थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलरी दुकान में हुई है. जहां दो बाइक से आये पांच अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. घटना में दुकान संचालक को हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाई है. ज्वेलरी दुकान संचालक के हाथ में गोली लगी है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट चुकी है. घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से आसानी से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विस सत्र : बड़ाबांबो रेल हादसे पर सभी दलों के विधायकों ने शोक जताया
[wpse_comments_template]