- हाईकोर्ट में होनी है एक अगस्त को सुनवाई
- जुडको के प्लांट हेड ने कहा जुलाई 2025 तक पूरा होगा काम
Adityapur (Sanjeev Mehta) : बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे आदित्यपुर की करीब 3 लाख की आबादी के लिए 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था करने के लिए यहां आदित्यपुर वृहत जलापूर्ति योजना का कार्य चल रहा है. इस कार्य में हो रही देरी को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रखी है. इसी के तहत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 1 में स्थित सपड़ा में 60 एमजीडी (मिलियन गैलन पर डे) क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है. जिसकी प्रगति का जायजा लेने बुधवार को याचिकाकर्ता अधिवक्ता ओम प्रकाश कार्य स्थल पर गए औऱ वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है. यहां के कार्य देख रहे जुडको के प्लांट हेड ने उन्हें बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा. जिसपर जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा कि यहां पानी की भारी किल्लत है ऐसे में आप 24 घंटे कार्य करें और हर हाल में मार्च 2025 से जलापूर्ति शुरू करना सुनिश्चित करें ताकि अगले वर्ष गर्मी में यहां के लोगों को प्रॉब्लम नहीं हो. अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि उनकी याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई एक अगस्त यानि कल हो होनी है जिसमें वे अपना पक्ष रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मेघाहातुबुरु में मां काली मंदिर में प्रसाद ग्रहणालय शेड निर्माण जारी
जलापूर्ति की कार्य प्रगति पर एक नजर
35 वार्ड में जलापूर्ति करने के लिए 495 किलोमीटर पाइप लाइन बिछानी है, जिसमें 410 किलोमीटर पाइप लाइन बिछ चुकी है, बाकी के 85 किलोमीटर का कार्य चल रहा है. पाइप लाइन बिछाने में 8 किलोमीटर वन भूमि है जिसके लिए एनओसी लेने का कार्य चल रहा है. इस स्कीम के तहत 11 जलमीनारों का निर्माण भी प्रगति पर है. कुल 49 हजार 15 सौ परिवारों में से 18 हजार परिवारों को पाइप लाइन से कनेक्शन भी कर दिया गया है. इस योजना को आदित्यपुर नगर निगम की 2045 तक की आबादी को देखते हुए तैयार किया जा रहा है. 2045 तक कि अनुमानित आबादी 1 लाख परिवार तय किया गया है. इसी के तहत सापड़ा में 60 एमजीडी प्लांट के साथ सीतारामपुर में भी 30 एमजीडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होना है. जुडको के प्लांट हेड के अनुसार वर्तमान आबादी के लिए 25 एमजीडी जलापूर्ति काफी है.