Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने बुधवार को जिले में कौशल विकास व योजना एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. डीसी ने सभी कौशल प्रशिक्षण संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में प्रभावी मोबेलाइजेशन कर अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ें. साथ ही स्थानीय मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करें. योजना एवं श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित आधिकारियों से मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति, सेफ्टी किट सहायता, मातृत्व सुविधा, चिकित्सा सहायता, मजदूर पुनर्वास एवं सर्वेक्षण योजना की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट की टिप्पणी- ऐसा प्रतीत हो रहा प्रदूषण नियंत्रण विभाग ही फैला रहा है प्रदूषण