Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के बांकीशोल पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड की सभी महिलाओं के सम्मान में इस योजना को शुरू किया है. इस योजना से 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को वर्ष में 12 हजार रुपए मिलेंगे. इस योजना के माध्यम से झारखंड की महिलाएं सशक्त और समृद्ध बनेंगी. विधायक ने झारखंड बनने के बाद 17 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही. उस समय लोग बिजली, पानी, आवास जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझते रहे. हेमंत सोरेन ने झारखंड के आदिवासी और मूलवासियों के विकास के लिए कई योजनाओं को लागू किया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : खराब मौसम के कारण शनिचरा हाट में बाहरी दुकानदार नहीं पहुंचे
जिनके पास नहीं है राशन कार्ड जल्द करें अप्लाई
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत सचिवालय में सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया. भाजपा की सरकार में वृद्धावस्था पेंशन मिलना भी मुश्किल था. हेमंत सरकार सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पेंशन दे रही है. विधायक संजीव सरदार ने कहा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे इसके लिए आवेदन करें. राशनकार्ड तीव्र गति के साथ बनाया जायेगा. सभी योग्य महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू ने किया. मौके पर डीएसओ सलमान जफर खिजरी, सीओ चंचला कुमारी, प्रमुख गंगामनी हांसदा, बीस सूत्री अध्यक्ष भागात बास्के, मुखिया सरस्वती बास्के, थाना प्रभारी सुगना मुंडा, झारखंड आंदोलनकारी शंकर चंद्र हेंब्रम, समाजसेवी मिर्जा सोरेन और पंचायत की महिलाएं उपस्थित थे.
Leave a Reply