Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र के मतकमबेड़ा गांव स्थित उदयपुर टोला में लगे बीएसएनएल टावर से चोरों ने बैटरी समेत अन्य कई सामान चोरी कर ली. इस संबंध में कराईकेला थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि उदयपुर टोला में लगे बीएसएनएल टावर की देखरेख करने वाले दिनेश प्रधान जब रविवार सुबह बीएसएनएल टावर पहुंचे तो टावर में लगे 21 सोलर में एक सोलर, 2 बैटरी, 7 सोलर स्टैंड, 2 गैस सिलेंडर गायब है. इसके बाद उसने इसकी काफी खोजबीन की, लेकिन सामान का पता नहीं चला. इसके बाद दिनेश प्रधान ने कराईकेला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें : Goilkera : महादेवशाल धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
[wpse_comments_template]