Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर पौराणिक शिव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालु घंटों सड़क जाम में फंसे रहे. श्रद्धालु भूखे प्यासे चिलचिलाती धूप में खड़े होकर स्थानीय जनप्रतिनिधि को कोसते रहे. पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि पौराणिक शिव मंदिर चित्रेश्वर कई सौ वर्ष पुराना है. साथ ही यहां पर भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है. लेकिन बहरागोड़ा से चित्रेश्वर तक जाने वाली सड़क के बहुलिया पंचायत अंतर्गत सालझाटिया गांव में संकीर्ण होने के कारण महादेव के पर्व त्योहार पर श्रद्धालुओं को घंटों सड़क जाम का समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सड़क जाम में फंस जाते हैं. इस सड़क से यातायात करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी तंत्र की विफलता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के सुस्त रवैये के कारण सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन गांव के अंदर सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया जिसके चलते त्योहारों के मौके पर लोगों को सड़क जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार संघ में अधिवक्ताओं ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा
[wpse_comments_template]