Ranchi: डालटनगंज स्थित ख्रीस्तियों की सहायता के लिए मरिया चर्च कंजिया में संत मेरी वियानी पर्व के अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर को पदस्थापित किया गया. कार्यक्रम मिस्सा बलिदान से शुरू की गई. इससे पहले सभी पुरोहितों के लिए विशेष विनती की गई. इस अवसर पर बिशप थियोडोर मस्कारेनहास ने कहा कि पल्ली पुरोहित स्थानीय कलीसिया का चरवाहा होता है. फादर वाल्टर को दायित्व दी जा रही है. जो एक पल्ली पुरोहित को कैथोलिक कलीसिया में प्रावधान दी गई है.वह स्वयं के लिए नहीं बल्कि ईश्वर की प्रजा के लिए एक पुरोहित है. संत जॉन मेरी वियानी सभी पुरोहितों के आदर्श हैं. उनका संपूर्ण जीवन मानव मुक्ति के लिए था. उन्होंने आध्यात्मिक एवं नैतिक जीवन के विकास के लिए कार्य किया. वे गरीबों की सेवा एवं पापस्वीकर सुनने के लिए लगातार लोगों के बीच में उपस्थित रहे. आज भी पुरोहित लोगों के आध्यात्मिक जीवन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कंजिया पल्ली की स्थापना सन 1935 में की गई थी. मौके पर बिशप थियोडोर मस्कारेनहास, फादर संजय गिद्ध, फादर वाल्टर हेमरोम,जुएल कुजूर,फादर रोशन फादर एंथोनी फादर यशवीर समेत अन्य विश्वासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –जम्मू-कश्मीर पर भाजपा की नीति कश्मीरियत का सम्मान करने वाली नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे