- समाहरणालय कर्मी 17 दिनों से डटे हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, हृदय परिवर्तन सप्ताह मनाया
- सरकार जल्द सकारात्मक पहल करे, यही मां गायत्री से है कामना – ललितेश्वर महतो
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रखंड अंचल अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय के सभी समाहरणालय संवर्ग के कर्मी 17 दिनों से नौ सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. हड़ताल से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई कार्य प्रभावित हो गए हैं. प्रखंड अंचल अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय में पूरी तरह कार्य ठप हो गया है. लोग आस लगाए हुए हैं कि जल्द ही समाहरणालय संवर्ग की हड़ताल समाप्त हो जाए. राज्य सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरी करे. इधर जिला संघ द्वारा राज्य नेतृत्व के आह्वान पर अगस्त की पहली तारीख से 9 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का हृदय परिवर्तन हो इसके लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसे संघ हृदय परिवर्तन सप्ताह के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में एक अगस्त से छह अगस्त तक विभिन्न समुदाय के धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद सैकड़ों समाहरणालय कर्मचारियों ने चाईबासा के टूंगरी स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ में पूरे विधि विधान से पूजा कर महायज्ञ का आयोजन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में सावन महोत्सव का आयोजन
मजबूरन हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ा – जिला अध्यक्ष
समाहरणालय संवर्ग के जिला अध्यक्ष ललितेश्वर महतो, वरीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार, ओमप्रकाश महतो, दुर्गा चरण बास्के गुमड़ी आलडा, जिला संयुक्त सचिव मयंक कुमार सहित सैकड़ों सदस्यों ने अलग-अलग अग्नि बेदी के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपनी नौ सूत्री जायज मांगों के प्रति मुख्यमंत्री का हृदय परिवर्तन के लिए हवन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ललितेश्वर महतो ने कहा कि हम लोग लगातार 17 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. मां गायत्री से यह प्रार्थना है कि हमारी 9 सूत्री मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री सकारात्मक पहल करें. हमें भी हड़ताल पर बैठना अच्छा नहीं लग रहा है. हम लोग दो वर्षों से अपनी मांग को लेकर वरीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को अवगत कराते आ रहे हैं. लेकिन जब समाधान नहीं निकला तो हमें मजबूरन हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ा है. वहीं वरीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि इस अग्नि कुंड में महा हवन की पूर्णाहुति के साथ हमारी जायज 9 सूत्री मांग पूरी हो जाए यही कामना है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चलाएगा भाजपा
महा हवन के आयोजन में ये लोग रहे उपस्थित
आज के इस महा हवन आयोजन में स्थापना शाखा के कार्यालय अधीक्षक रूप सिंह बानरा का अहम योगदान रहा है. उन्होंने ही गायत्री शक्तिपीठ में सारी व्यवस्था की तैयारी की थी. मौके पर प्रधान सहायक अभिमन्यु कुमार, कुंती पात्रो, माधव चंद्र हेम्ब्रम, गुमदी आलडा, जितेंद्र बानरा, वनराज मिंज, मानसिंह हेम्ब्रम, मनीष विश्वकर्मा, अतुल कुमार, मयंक कुमार, जितेंद्र बोदरा, सुखदेव पुजहर, सहदेव मुर्मू, गणेश पासवान, देवाशिश डे, निरल केरकेट्टा, ओम प्रकाश महतो, चंद्र मोहन गोप, तरुण कुमार बोईपाई, होलिका महतो, मनीषा गोप, सुमन प्रधान, शुक्रमनी सवैया, अनिल कुमार, रोहित चौबे, अजीत कुमार, तपन कुमार साहू, सुनीता सुंडी, स्मृति एकका, जूही सरकार, शेखर पंडित, शुभम कुमार सहित सैकड़ों प्रखंड अंचल अनुमंडल के कर्मी उपस्थित थे.