Lagatardesk: भारत के युवा मोटी कमाई के लिए बड़ी कपंनियों में नौकरी करते हैं. कई बार नौकरी के सिलसिले में उन्हें विदेश में भी रहना पड़ता है. बिहार के लाल मनीष ने लंदन की बड़ी कंपनी में लाखों का पैकेज छोड़ बिहार में स्टार्टअप शुरू किया. मिथिला के रहने वाले मनीष ने आत्मनिर्भर भारत के आयाम को धरातल पर रखा. अब उनकी कपंनी का टर्नओवर 32 करोड़ पार कर चुकी है. वहीं मनीष की कंपनी से लगभग 200 लोगों को रोजगार मिला है.
मखाने से बनाया ब्रांड
मनीष जब भी गांव आते तो वहां से वो मखाने की खेती देखते थे. वहीं से उसने सोचा कि मिथिला के किसानों के लिए कुछ किया जाए, उसके बाद वो अपनी नौकरी छोड़ कर गांव आ गए और उन्होंने शुरुआत की मिथिला नेचुरल्स की. आज इनके कई प्रोडक्ट बाजार में बिक रहे हैं. 10 से भी ज्यादा को-ब्रांड्स हैं. सब मिलाकर करीब 32 करोड़ रुपए का टर्नओवर है. मिथिला नेचुरल्स एक ऐसा ब्रांड है, जो मखाना से अलग-अलग उत्पाद तैयार करती है. इसमें नेचुरल मखाना, कूकीज, इंस्टैंट बनने वाली मखाना खीर, आटा, मखाना शेक, सहित दर्जनों उत्पाद हैं.
[wpse_comments_template]