Gangtok : सिक्किम और बिहार के किशनगंज में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. .रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 57 मिनट पर महसूस किये गये. और इसका केंद्र पश्चिम सिक्किम के सोरेंग शहर से दो किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
An earthquake of magnitude 4.4 on the Richter Scale occurred today at 06:57 IST in Soreng, Sikkim: National Center for Seismology pic.twitter.com/EWi8YnlXSK
— ANI (@ANI) August 9, 2024
सिक्कम भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है
भूकंप के झटके हालांकि हल्के थे लेकिन लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आये. कुछ देर के लिए लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. सिक्कम भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है. राज्य में 18 सितंबर 2011 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे और संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था.