Gandey (Giridih) : झारखंड आंदोलन के चिह्नित आंदोलनकारियों की बैठक रविवार को गांडेय प्रखंड जामजोरी में हुई. बैठक में अंदोलनकारियों ने राज्य सरकार से मानदेय की मांग की. मो मुस्तफा अंसारी ने कहा कि पड़ोसी जिले जामताड़ा में चिह्नित आंदोलनकारियों को वहां के डीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें प्रतिमाह 3 हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है. लेकिन गिरिडीह के गांडेय के चिह्नित आंदोलनकारियो के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. यदि सरकार नहीं चेती, तो झामुमो का इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. आंदोलनकारी मो. मुस्तफा अंसारी ने कहा कि अपने मान-सम्मान व पेंशन की मांग को हमलोग आंदोलन करने को विवश होंगे. मौके पर नारायण राणा, मो. अनवर अंसारी, जाहिद अहमद, मो. यूनुस, हाजी जाकीर, कबीर अंसारी, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल गफ्फार, रहमुल अंसारी, अब्दुल गफूर, मो. इस्माइल, मो. रफीक अंसारी, मो. अनाउल, मो. नईमुद्दीन आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पीएम ने कृषि उपज बढ़ाने के लिए जलवायु अनुकूल बीजों की 109 किस्में जारी कीं
Leave a Reply