Gumla: विद्या भारती झारखंड की योजना के अनुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में तुलसी दास की जयंती दोनों खंडो में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आचार्य योगेंद्र मलिक, कार्यक्रम प्रमुख संगीता कुमारी, दिवस प्रमुख संजय कुमार और शांतनु सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. आचार्या संगीता कुमारी ने महर्षि तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालकर भैया बहनों को उनके जीवन दर्शन, संस्कार से परिचित करवाया. आचार्या उमा कुमारी ने कहा कि महाकवि तुलसीदास एक उत्कृष्ट कवि ही नहीं, महान लोकनायक और तत्कालीन समाज के दिशा-निर्देशक भी थे. इनके द्वारा रचित महाकाव्य ‘श्रीरामचरितमानस’; भाषा, भाव, उद्देश्य, कथावस्तु, चरित्र-चित्रण तथा संवाद की दृष्टि से हिन्दी साहित्य का एक अद्भुत ग्रन्थ है.
भैया बहनों के बीच हुई चित्रकला प्रतियोगिता
वहीं कक्षा चतुर्थ व पंचम के भैया बहनों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. माध्यमिक खंड में कक्षा षष्ठ से द्वादश तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में रिया सिंह, अहिल्या कुमारी, अभिषेक कुमार, तान्या जायसवाल, पलक सिंह, चंचल कुमारी, प्रवीण कुमार, अपूर्वी प्रसाद, भूमिका कुमारी, आस्था भगत, आयुष कुमार, अनिमा कुमारी, अर्पिता कुमारी, सूर्य कुमार राम अपने-अपने वर्गों में चयनित हुए. चयनित प्रतिभागी का निबंध प्रांत स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में शामिल होगा.निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आचार्य योगेंद्र कुमार एवं संगीता कुमारी तथा सुलेख एवं चित्रकला के निर्णायक के रूप में कमल किशोर पांडे रहे.कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी की उपस्थिति रही.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगों की मौत की खबर…
Leave a Reply