Godda : सावन की चौथी सोमवारी पर गोड्डा के शिवपुर स्थित रत्नेश्वर धाम मंदिर में जलार्पण करने गईं दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन उचक्के फरार हो गए. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी. श्रद्धालुओं के वेश में उचक्के भी लाइन में लगे थे. मंदिर के गर्भगृह में जलार्पण के दौरान भीड़ में मौका पाकर उचक्कों ने दो महिलाओं के गले से चेन उड़ा ली और खिसक गए. बताया गया कि मंदिर में पूजा के दौरान भक्त बनकर महिला चोर भी सक्रिय रहती हैं. गिरोह का शिकार बनी स्थानीय गंगटा मोहल्ले की महिला ने रोते हुए बताया कि वह पूजा करने में व्यस्त थी. पता ही नहीं चला कब गले से सोने का किसी ने निकाल लिया. हार का वजन डेढ़ तोला था, जिसकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. भुक्तभोगी दूसरी महिला ने बताया कि भीड़ में उसके गले से सवा भर की चेन किसी ने निकाल ली.
ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस मोबाइल पर थीं व्यस्त
सावन की सोमवारी पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. इसे देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. लेकिन महिला जवान ड्यूटी आवर में मोबाइल चलाने पर व्यस्त दिखीं. चेन छिनतई की घटना के बाद हो-हंगामा होने पर एसडीपीओ ने पहुंचकर लोगो को शांत कराया. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : रांची : नक्सलवाद पर अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में डीजीपी हुए शामिल
Leave a Reply