Kolkata : कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी (लाई डिटेक्टर टेस्ट) टेस्ट होगा. खबर है कि सीबीआई को कोर्ट से इजाजत मिल गयी है. बता दें कि जांच एजेंसी ने कोर्ट में इस संबंध में अर्जी दायर की थी.
VIDEO | Kolkata doctor’s rape-murder case: CBI team visits victim’s house in Sodepur of West Bengal’s North 24 Parganas today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/nqBCVBx4PG
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2024
STORY | Doctor murder: CBI officers grill former principal of RG Kar for 4th consecutive day
READ: https://t.co/5DYPWQpd3w pic.twitter.com/osRLt7MO3C
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2024
#WATCH | West Bengal: Junior doctors hold a protest march from Calcutta National Medical College to Kolkata Police Headquarters, Lalbazar demanding justice into the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case.
They are also protesting against the Police summons to two… pic.twitter.com/aCEOGjhbhk
— ANI (@ANI) August 19, 2024
एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करा चुकी है
इससे पहले एजेंसी आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करा चुकी है. माना जा रहा है कि पॉलीग्राफी टेस्ट से जानकारी सामने आयेगी कि आरोपी कितना झूठ और कितना सच बोल रहा है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार संदीप घोष के बयान में कई तरह की गड़बड़ियां पायी गयी हैं. पीड़िता के परिवार के बयान और आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष के बयान अलग-अलग हैं.
सीबीआई ने संदीप घोष से दोबारा पूछताछ करने के बाद उसके कई बयान दर्ज किये हैं. बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई की टीम पीड़िता के घर गयी थी. यहां पूछताछ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी. इसके बाद फिर संदीप घोष का बयान दर्ज किया जायेगा. पीड़िता के परिवार के बयान के आधार पर जिरह की जायेगी.
नोटिस मिलने पर चिकित्सकों ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला
चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कथित तौर पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के संबंध में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को नोटिस दिये जाने को लेकर चिकित्सकों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला. पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों कुणाल सरकार और सुबर्णा गोस्वामी को नोटिस जारी कर उन्हें लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था.
पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स लगा दिये
पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलोमीटर दूर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय तक जुलूस निकाला. उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है, वे पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए जुलूस के साथ लालबाजार तक चलेंगे. पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए रास्ते में बैरिकेड्स लगा दिये.
टीएमसी सांसद सुखेंदु ने कोलकाता पुलिस के नोटिस को उच्च न्यायालय में चुनौती दी
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में पुलिस द्वारा उन्हें भेजे गये नोटिस को सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी. कोलकाता पुलिस ने रविवार को उन्हें नोटिस जारी कर उन्हें पेश होने को कहा था.
अदालत ने कहा, वह याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी
न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने रॉय के वकील को नोटिस को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की अनुमति दे दी. अदालत ने कहा कि वह याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी. टीएमसी सांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मांग की थी कि सीबीआई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से हिरासत में पूछताछ करे.