- भूषण कुमार की निर्माण कंपनी ‘टी-सीरीज पूर्व क्रिकेटर के जीवन पर बनायेगी फिल्म
LagatarDesk : सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक और क्रिकेटर की जीवनी पर फिल्म बनेगी. भूषण कुमार की निर्माण कंपनी ‘टी-सीरीज’ पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पर बॉयोपिक बनाने की मंगलवार को घोषणा की. इस फिल्म में युवराज सिंह के क्रिकेट करियर और पर्सनल लाइफ के खास पलों को दिखाया जायेगा. इसकी कहानी 2007 के टी20 विश्वकप में छह गेंद पर छक्के लगाने, उनकी कैंसर से लड़ाई और फिर 2012 में दोबारा क्रिकेट की दुनिया में लौटने के इर्द-गिर्द होगी. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने भी इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि युवराज सिंह ने 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.
BIOPIC ON CRICKETER YUVRAJ SINGH ANNOUNCED… BHUSHAN KUMAR – RAVI BHAGCHANDKA TO PRODUCE… In a groundbreaking announcement, producers #BhushanKumar and #RaviBhagchandka will bring cricket legend #YuvrajSingh's extraordinary life to the big screen.
The biopic – not titled yet… pic.twitter.com/dJYtTgFHIN
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2024
रणवीर कपूर निभा सकते हैं युवराज सिंह का किरदार
युवराज सिंह की बॉयोपिक भूषण कुमार की ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले बनेगी. जबकि रवि भागचंदका इसके को-प्रोड्यूसर होंगे. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के निर्देशक और कलाकारों से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है. युवी का किरदार कौन निभायेगा और इस फिल्म का नाम क्या होगा, अभी यह तय नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के उभरते कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी ने युवराज सिंह की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि युवराज सिंह के किरदार को पर्दे पर जिंदा करने के लिए रणवीर कपूर भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
यह फिल्म लोगों को जुनून के साथ सपनों को पूरा करने के लिए करेगी प्रेरित
युवराज सिंह ने खुद पर पर बन रही फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है. क्रिकेटर ने कहा कि भूषण और रवि दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को मेरी कहानी दिखायेंगे. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. क्रिकेट से मुझे सबसे अधिक प्यार है और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान यह ताकत का स्रोत रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपनी चुनौतियों से उबरने और जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.
उनका जीवन दृढ़ता, जीत और जुनून की एक बेमिसाल कहानी : भूषण
वहीं फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि वह सिंह के प्रेरणादायक सफर को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर उत्साहित हैं. कहा कि युवराज सिंह का जीवन दृढ़ता, जीत और जुनून की एक बेमिसाल कहानी है. क्रिकेट की पिच से असल जिंदगी का ‘हीरो’ बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है.
Leave a Reply