- सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के आग्रह पर रक्षा राज्यमंत्री ने की पहल
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर (सोनारी) एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए अल्केमिस्ट एविएशन के एयरक्राफ्ट की खोज में भारतीय नौसेना भी सहयोग करेगी. इसका आदेश रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिया. रक्षा राज्य मंत्री को सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर नौसेना (नेवी) के सहयोग का आग्रह किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ. अजय की सक्रियता देख जमशेदपुर पूर्वी से तीन कांग्रेसियों ने ठोका दावा
जिला प्रशासन के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए, अधिकारियों को तुरंत मदद को कहा. इसके बाद नौसेना ने सक्रियता दिखाई. बुधवार की रात विशेष विमान से नौसेना के 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंचेगी. रांची से फिर यह टीम चांडिल डैम के लिए रवाना होगी. 22 अगस्त सुबह से नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में उक्त एयरक्राफ्ट की खोज शुरू करेगी.
इसे भी पढ़ें : रांची : सीसीएल और EDCIL इंडिया लिमिटेड के बीच हुआ समझौता
विदित होगी 20 अगस्त को जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट लापता हो गया. एयरक्राफ्ट में पायलट (इंस्ट्रक्टर) व ट्रेनी पायलट सवार थे. स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन के बाद उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि विमान चांडिल डैम में भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.
[wpse_comments_template]