- – चंपाई के झामुमो में रहने की संभावनाएं खत्म
- – चंपाई ने नये पार्टी गठन का किया एलान
- – कहा-राजनीति से सन्यास नहीं लेंगे, नये साथियों के साथ आगे बढ़ेंगे,
- – अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में किया जनसभा को संबोधित, टाईगर जिंदाबाद के लगे नारे
- – चंपाई के घोषणा के बाद भाजपा फूंक-फूंक कर रख रही है कदम
- – बाबूलाल ने कहा-उनके आने का न आग्रह करेंगे और न ही विरोध
Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का अब झामुमो में रहने की संभावनाएं खत्म हो गयी है. यह संभावना चंपाई सोरेन के बड़े ऐलान के बाद बनती दिख रही है. कोलकाता से लौटने के बाद चंपाई सोरेन ने बुधवार को सरायकेला-खरसावां स्थित अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में एक जन सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोलकाता से लौटने के बाद उनकी बहुत से लोगों से बातचीत हुई. कल रात भी 5000 से अधिक लोगों के साथ उन्होंने बात की. इसके बाद वे बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने तय कर लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. अगर आदिवासियों और दलितों के हित की बात करने वाला कोई साथी मिलेगा, तो उनके साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैं कुछ भी नहीं था, तब भी यहां के मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करता था. उनकी लड़ाई लड़ता था. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे अपनी नयी पार्टी बना सकते हैं. मगर राजनीति से सन्यास नहीं लेंगे. चंपाई के इस घोषणा के बाद सभा में मौजूद लोगों ने चंपाई सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि दादा आप आगे बढ़ें, हम आपके साथ हैं. इस दौरान झारखंड टाइगर जिंदाबाद के नारे भी लोगों ने लगाये.
उनके आने का न आग्रह करेंगे और न ही विरोध : बाबूलाल
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की घोषणा के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन बहुत समझदार हैं. वो अपनी मंजिल खुद ढूंढ लेंगे. चंपाई सोरेन संघर्षशील रहे हैं और वो आगे सही राह पर चलेंगे. साथी ढूंढ रहे हैं तो सही साथी भी ढूंढ लेंगे. मरांडी ने कहा कि वो चंपाई सोरेन से ना बीजेपी में आने का आग्रह करेंगे और ना अनुरोध. समझदार चंपाई सोरेन खुद उचित निर्णय लेंगे.
[wpse_comments_template]