Lagatardesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत, अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्ट्राग्राम पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया. एक्ट्रेस के लुक और फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. जिसके चल़ते एक्ट्रेस चर्चा में बनी हैं. जब इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया तो दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई गयी.
फिल्म को बैन करने की उठ रही मांग
फिल्म इमरजेंसी को बैन करने की मांग उठने लगी है. पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है.
सरबजीत ने लिखा…
देश में सिखों पर नफरत के हमलों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सिखों ने इस देश के लिए महान बलिदान दिए हैं, जो फिल्मों के माध्यम से पूरी तरह से उजागर नहीं हुए हैं. लेकिन सिखों को बदनाम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
इस मूवी में कंगना रनौत के साथ मिलिंद सोमन महिमा चौधरी और अनुपम जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किरदार में नजर आएंगी. फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से कर रहे इंतजार .लेकिन अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहता है. ये फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा .
[wpse_comments_template]