Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को रांची में खेल अकादमी के बेहतर संचालन के लिए पीएसयू श्रेणी में सीएसआर टाइम्स अवॉर्ड 2024 (गोल्ड अवार्ड) से सम्मानित किया गया. शुक्रवार को गोवा में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तानावड़े द्वारा प्रदान किया गया. इस पुरस्कार को जेएसएसपीएस परियोजना से जुड़े सीसीएल टीम ने ग्रहण किया.
बता दें कि झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस), झारखंड सरकार के सहयोग से चलायी जा रही है. सीसीएल की इस सीएसआर पहल के तहत राज्यव्यापी प्रतिभा खोज के माध्यम से चुने गए 291 बालक और बालिकाओं को 11 अकादमियों में अनुभवी कोच द्वारा रांची के खेलगांव में खेल संरचना का उपयोग कर मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण व स्कूली शिक्षा दी जा रही है. अधिकांश खिलाड़ी अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अन्य वंचित समुदायों से आते हैं. अकादमी झारखंड के बच्चों की प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं में बदल रही है और लाभार्थियों के जीवन को शिक्षा के साथ खेलों के माध्यम से नयी दिशा प्रदान कर रही है.
इसे भी पढ़ें –मोदी जी के खिलाफ भाजपा आक्रोश रैली कब निकालेगी बताएं : आलम