Arjun Mandal
Dhanbad : धनबाद के सदर अस्पताल में जल्द ही डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (डीपीएचएल) की स्थापना की जाएगी. इस लैब में मरीजों को जांच की सारी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी. करीब 150 से अधिक तरह की जांचें हो सकेंगी और समय पर रिपोर्ट भी मिलेगी. डिस्ट्रिक्ट लैब का निर्माण सितंबर में पूरा होने की उम्मीद है. लैब में अलग-अलग जांच की मशीन लगाई जा रही हैं. इसके बाद एक ही जगह पर जांच हो सकेंगी. जल्द ही मशीनों के इंस्टालेशन का काम शुरू किया जाएगा. इसके बाद लैब् को सदर अस्पताल को हैंडओवर कर दिया जाएगा. इसके लिए लैब टेक्नीशियन, एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एक बायोकेमिस्ट के साथ पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति होनी है. लैब में माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सभी तरह की जांच की सुविधा रहेगी. ऐसे में मरीजों को जांच के लिए बड़े और निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ ऋतुराज अग्रवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इससे मरीजों को अपनी बीमारी का पता लगाने में आसानी होगी और वे समय पर इलाज करा पाएंगे. लैब के शुरू होने से सदर अस्पताल की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी.
चिकन पॉक्स, डेंगू, चिकुनगुनिया, टीबी की होगी जांच
लैब में माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सारी जांचें होंगी. इनमें वायरोलॉजी, बैक्टीरियोलॉजी, प्रोटिस्टोलॉजी, माइक्रोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और पैरासिटोलॉजी की जांच होगी. चिकन पॉक्स, डेंगू, चिकुनगुनिया, टीबी की जांच भी होगी. लैब के शुरू होने से टीबी, मलेरिया, एड्स सहित अन्य पैथालॉजिकल जांच के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. बीएसएल टू मानक की लैब में डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, मलेरिया, एक्यूट इंसेफेलाटिस सिंड्रोम, डायरिया, टीबी सहित संचारी रोगों से जुड़ी जरूरी जांचें तथा कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, गुर्दा, मोतियाबिंद, अल्जाइमर आदि बीमारियों की जांच हो सकेगी.
Leave a Reply