Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर की राखा आसनतालिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में सोमवार को सार्वजनिक करम परब आखड़ा आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करम परब के दिन 14 सितंबर को करम गाड़ा जाएगा. साथ ही 15 सितंबर को जाउआ विसर्जन एवं दोपहर बाद रंगारंग झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इसे लेकर समिति ने रूपरेखा तैयार की है. बैठक में नीलकमल महतो, विजय महतो, परशुराम महतो, ओमप्रकाश महतो, खेमराज महतो, कोलेश्वर महतो, नृपेन्द्र महतो, संजय महतो, राकेश महतो, श्यामलाल महतो, इंद्रजीत महतो, अजय महतो, संजय महतो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सदगोप समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव