- फुटबॉल मैदान रापचा में बन रहा पक्का पंडाल
- सीएम हेमंत कल झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के फुटबॉल मैदान रापचा में 28 अगस्त को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आएंगे. वे रापचा मैदान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण करेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सरायकेला के डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, पूर्वी सिंभूम के डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरूद्वारा में गुरु ग्रन्थ साहिब का पहला प्रकाश दिहाड़ा 4 सितम्बर को
मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें. निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग आदि जल्द दुरुस्त करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में तीनों जिले के झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री पहली किस्त जारी करेंगे. मौके पर यातायात व्यवस्था, सभी जिले के वाहन पार्किंग, सड़क से कार्यक्रम स्थल तक आवागमन सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का टास्क दिया गया. एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल 500 बेरोजगारों को 8 सितम्बर तक रोजगार दे, अन्यथा आर्थिक नाकेबंदी होगी – दीपक बिरुवा