Ranchi : झारखंड खेल विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरूवार को पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत मैराथन दौड़ के साथ हुई. मोरहाबादी मैदान में पुरुष -महिला वर्ग में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ का आरंभ मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के आदित्य पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोप्नो एवं प्रोजेक्ट पदाधिकारी ऋतुराज ने संयुक्त रूप से किया.
दूसरे सत्र का उद्घाटन सुबह साढ़े दस बजे खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशक संदीप कुमार,विशिष्ट अतिथि साझा के संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक राज किशोर खाखा एवं विभागीय उपनिदेशक मनीष कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने मौजूद रहे. मौके पर गेड़ी दौड़, गुलेल से निशाना, पारंपरिक धनुष से तीरंदाजी का आयोजन किया गया. जिसमें खूंटी, गुमला, रामगढ़ और रांची के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें –रांचीवासियों के लिए खुशखबरी, ऑटो व ई-रिक्शा की हड़ताल समाप्त
खेल विभाग और खेल पत्रकार के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर के अवसर पर खेल विभाग और खेल पत्रकार के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. दोनों टीमों ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का परिचय दिया. फुटबॉल मैच के दौरान पत्रकारों अपने प्रदर्शन से दिल जीता. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक झारखंड प्रशासनिक सेवा के संदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिलाधिकारी, रांची आदित्य पाण्डेय,साझा के संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक राज किशोर खाखा, खेल पदाधिकारी टाटा समूह के श्रीमती आयुश सेरी, वॉलीबॉल प्रशिक्षक विश्वनाथ सिंह,अंशुता लकड़ा एवं जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार ने सभी विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के सभी सदस्यों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया.
पुरस्कार वितरण का मंच संचालन विभाग के वरीय प्रशिक्षक अजय झा ने किया. पूरे प्रतियोगिता को सफल संचालन में विभागीय प्रशिक्षक तपन कुमार राउत,राजू साहू, हरीश कुमार, भरत शाह, गोपाल तिर्की, सुनील कुमार,कुश साहु, सोना राम चाम्पिया, नुपुर टोप्पो, मोहन साहू,डि सायसवरी, काली चरण महतो, अंगद हंसराज, प्रेम पूर्ति, अख्तर हुसैन, शाहिद अंसारी, गम्भीर कुमार,विनय क्षेत्रीय, फरजाना खातुन,मंदग तांमंग ने बेखूबी से निभाया.
प्रतियोगिता के परिणाम
मैराथन दौड़
पुरुष वर्ग
1.पवन सिंह
2.दीपक कुमार
3.छोटेलाल
महिला वर्ग
1.आशा कुमारी
2.ममता कुमारी
3.सुशान्ति कुमारी
गुलेल
बालक वर्ग
1.खिलेश्वर कालो
2. हर्ष सिमल केरकेट्टा
बालिका वर्ग
1.संगीता टिटु
2.रेशमा सोरेन
गेड़ी दौड़
बालक वर्ग
1.राम मुण्डू
2.दीपक कुमार मुण्डा
3.संजू कुमार
बालिका वर्ग
1.गुरुमनी टुटी
2.नेहा कुमारी
पारम्परिक तीरंदाजी प्रतियोगिता
बालक वर्ग
1.आकाश कुमार
2.आलोक कुमार मुण्डा
3.मो. काशिफ
बालिका वर्ग
1.निशा एक्का
2.नेहा कुमारी
3.नुपूर टोप्पो
इसे भी पढ़ें –Chakradharpur : मालगाड़ी के डिब्बे का दरवाजा खुला रहने से सोनुआ में रेल फूट ओवर ब्रिज का पिलर क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
Leave a Reply