Ranchi: नामकुम ब्लॉक के प्रमुख रहे स्वर्गीय बैकुंठ नाथ उपाध्याय की 14 वीं पु ण्यतिथि के मौके पर नव युवक संघ और दुर्गा पूजा समिति हटिया के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 45 लोगों ने रक्त दान किया. स्वर्गीय बैकुंठ नाथ उपाध्याय हटिया पंचायत के मुखिया और नामकुम ब्लॉक प्रमुख के पद पर लंबे समय तक थे. हटिया स्थित उनके निवास स्थान पर शुक्रवार को रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ. इससे पूर्व उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर हटिया के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव नगर निगम के पूर्व पार्षद कामता उपाध्याय,दुर्गा पूजा समिति हटिया के अध्यक्ष राम कुमार उपाध्याय, आशीष रंजन, मिथलेश सिंह, महिला समिति की राज अरोड़ा विकास सिंह, आकाश सिंह,आलोक मेहता, जितेंद्र कुमार, रविराज जायसवाल,नव युवक संघ के अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय समेत स्वर्गीय बैकुंठ नाथ उपाध्याय के परिजन और हटिया के निवासी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: सड़क पर जमे पानी में पलटा ई-रिक्शा, दो घायल