Katras : कतरास के श्री राणी सती दादी मंदिर समिति की ओर से चार दिवसीय 26वां भादो अमावस्या महोत्सव पर शनिवार को भव्य शौभायात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा सुबह नौ बजे भगतसिंह चौक से शुरू हुई. इसमें हजारों महिला-पुरुष हाथों में निशान लेकर जयकारा लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा कतरास बाजार, कलाली फाटक, गुहीबांध, सब्जी पट्टी होते हुए दादी मंदिर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेता रोहित यादव, भाजपा के शत्रुघ्न महतो लायंस क्लब सहित अन्य राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया. रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शरबत, फल, ठंडा पानी की व्यवस्था थी. झांकियों में गंगा आरती, मां भारती की झांकी, देवी-देवताओं के वेश में कलाकार वातावरण में धार्मिकता भर रहे थे. मां काली का रौद्र रूप व भगवान शिव की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. शिव तांडव स्त्रोत के उच्चारण के बच कलाकार नृत्य करते चल रहे थे.
शाम चार बजे से मेंहदी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की गायिका उषा सलामपुरिया ने भजन पेश कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. महोत्सव में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, राज्य के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, कांग्रेस के रोहित यादव, जीबीकेएसएस के प्रदीप महतो, प्रेम राय, जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो, कतरास मंडल भाजपा अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग शरीक हुए. दूसरे दिन रविवार को सुबह 9 बजे से कोलकाता की स्वाति अग्रवाल एंड पार्टी मंगल पाठ करेगी. तीसरे दिन सोमवार सुबह दस बजे से दादीजी के श्रीचरणों का जावां फूलों से अभिषेक समेत अन्य अनुष्ठान होंगे. अंतिम दिन मंगलवार को सुबह चार बजे दादीजी का गुलाब जलयुक्त गंगाजल से स्नान व श्रृंगार, प्रात: आठ बजे महारूद्राभिषेक व हनुमान पूजन, शाम साढ़े छह बजे महाआरती के बाद शाम सात बजे दादीजी को छप्पन भोग लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीवीसी ने चिरकुंडा जलापूर्ति योजना की बिजली काटी, 2 दिन से जलापूर्ति ठप
[wpse_comments_template]