Giridih : उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए आयोजित दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत व कई युवकों के बेहोश होने की घटनाओं से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को सदर अस्पताल गिरिडीह के सामने प्रदर्शन किया. मेन गेट जाम कर धरना दिया और राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ विभाग का पुतला भी दहन किया. कार्यकर्ता पुतला लेकर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा के इंतजार में बैठे थे कि उनके सामने ही पुतला दहन करेंगे, लेकिन भनक लग जाने के कारण सिविल सर्जन सदर अस्पताल पहुंचे ही नहीं. इस दौरान कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. करीब 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
धरना दे रहे छात्र नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है. भर्ती दौड़ में शामिल युवा हर रोज बेहोश हो रहे हैं. इस दौरान राज्य में दर्जन भर युवाओं की मौत हो चुकी है. धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन में परिषद के उज्ज्वल तिवारी, आशीष सिंह, अनीश राय, अभिजीत सिन्हा, मंटू मुर्मू, अभिजीत मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : रोहतास: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत