Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा पूर्वी पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी व पश्चिमी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देवकी कुमारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को दी. उन्होंने योजनाओं का लाभ सभी लोगों को लेने के लिए प्रेरित किया. विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का निष्पादन किया. शिविर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 131 लोगों का किया गया. इसमें 100 लोगों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. जेएसएलपीएस के 50 आईडी कार्ड, एसएचजी महिलाओं का बैंक लिंकेज, 28 सीसीएल लिंकेज, 300 मैया योजना का फॉर्म लिया गया. तीन महिलाओं की गोद भराई रस्म और एक बच्चे की मुंह जुट्ठी हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इन्द्रानगर-कल्याणनगर बस्तियों के 150 घरों को तोड़ने के मामले में एनजीटी में हुई सुनवाई
शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, सभी प्रकार की पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक वन पट्टा/व्यक्तिगत वन पट्टा से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए. ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्तियों/सरकारी लाभों का वितरण, स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण तथा डीबीटी के तहत राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, घोती/साड़ी/लूंगी का वितरण एवं कंबल का वितरण के साथ-साथ ऑन-द-स्पॉट राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र में जरुरी संशोधन, आधार/राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबधित शिकायत का निवारण भी करने का कार्य किया गया. शिविर में मुखिया पद्मिनी लागुरी, ममता देवी, अनुराधा राव, गीता देवी, पदमा केसरी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद थे.