Hazaribagh: एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए स्कूल के बच्चों के लिए सोलर स्टडी लैंप वितरण अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को कुल 2700 सोलर स्टडी लैंप वितरित किए जाएंगे. इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अध्ययन में आने वाली रुकावटों को दूर करना और उनके अध्ययन के प्रति एकाग्रता को बढ़ाना है ताकि वे अपने लक्ष्य और भविष्य के सपनों को पूरा कर सकें. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया.
एनटीपीसी का यह कदम सराहनीयः प्रधानाचार्य
शिव प्रसाद ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी इसका विशेष योगदान है. प्रसाद ने कहा कि सोलर स्टडी लैंप वितरण का उद्देश्य उन छात्रों को लाभ पहुंचाना है जो बिजली की समस्या के कारण अध्ययन करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी एनटीपीसी की इस पहल की सराहना की और कहा कि एनटीपीसी का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है. इस अवसर पर केरेडारी परियोजना से अपर-महाप्रबंधक एसपी गुप्ता, मानव संसाधन विभाग से रोहित पाल एवं सीएसआर अधिकारी अल्का पांडा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
इसे भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को Money Laundering Case में गिरफ्तार किया