Nirsa Bazar : निरसा में एनएच-टू बाजार चौक के समीप सोमवार को बकरी चोरी कर भाग रही एक स्विफ्ट कार को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया. लोगों ने कार पर सवार तीन लोगों को उतारकर जमकर पिटाई कर दी, फिर कार समेत तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के सबंध में बताया गया कि सफेद रंग की कार जामताड़ा रोड के पांड्रा मोड की ओर से निरसा की ओर तेजी से आ रही थी. कुछ बाइक सवार कार का पीछा कर रहे थे. निरसा चौक के पास भीड के कारण कार रुक गई. तभी ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और तीनों आरोपियों की जामकर पिटाई कर दी. कार का शीशा भी तोड़ दिया. भीड़ में शामिल लोग कार में रखी चोरी की तीन बकरियों को ले गए, जबकि एक बकरी पुलिस को सौंप दी.
पुलिस ने बताया कि पकड़ गए आरोपियों में झारिया थाना मोड़ के रमेश ठाकुर व मो. सबीर तथा झरिया साह नगर का शेख रहवल शामिल है. भीड पिटाई से तीनों घायल हो गये. तीनों का इलाज निरसा सीएचसी में कराया गया. एक आरोपी भीड का फायदा उठा भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : 25.98 लाख के अलकतरा घोटाले में 27 वर्ष बाद आया फैसला, सभी 10 आरोपी बरी