Ranchi : कोल इंडिया के लिए अगस्त का महीना कुछ बेहतर नहीं रहा. कोल इंडिया ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार, अगस्त महीने में न सिर्फ कोयले के उत्पादन में कमी दर्ज की गयी है, बल्कि पहले से निकाले गये कोयले के उठाव में भी कमी आयी है. आंकड़े के मुताबिक, कोयले के उत्पादन में 11.9% की कमी आयी है, जबकि उठाव 5.21 करोड़ टन रहा. वहीं एक साल पहले अगस्त 2023 में कोयले का उठाव 5.91 करोड़ रहा था. हालांकि कंपनी ने पिछले साल की तिमाही के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के बीच ज्यादा उत्पादन किया है. पिछले साल की पहली तिमाही में 28.15 करोड़ टन कोयला का उत्पादन हुआ था, जबकि इस साल पहली तिमाही में 29.04 करोड़ टन कोयला उत्पादन हुआ है. बीएसई को दी गयी सूचना के मुताबिक, अगस्त महीने में कोयले का उत्पादन 4.61 करोड़ टन हुआ है. जबकि अगस्त 2023 में 5.23 करोड़ टन कोयला का उत्पादन हुआ था. पिछले साल अगस्त माह में 5.91 करोड़ टन कोयले का उठाव किया गया था, जबकि इस साल 5.21 लाख टन कोयला का ही उठाव किया जा सका. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया ने उक्ष्य 78 करोड़ टन रखा था, लेकिन 77.36 करोड़ टन कोयला का ही उत्पादन किया जा सका था.